जिला मधुबनी के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं चार दिन से हो रही लगातार रुक-रुक कर बारिश होने के कारण सीमांकन क्षेत्र का किसान निराश नजर आ रहा है।जिसने पछेती गेहूं,अरहर लगाया है उसमे अंकुरण हो रहे हैं,मुंग की खेती जिसने लगाई है उसे तो फ़ायदा है,लेकिन पुरवा हवा चलने के कारण फसल गिर रहा है ,भिंडी और मुंग में ज्यादा पानी लगने से गलने की सम्भावना बनी हुई है।