बिहार राज्य के मधुबनी जिला के मधवापुर से राज किशोर यादव ने मोबाइल वाणी से बताया कि शहरघर थाना क्षेत्र के घाउसनली के पुल पर यात्रियों को चढाने के लिए बस, ऑटो और छोटी-बड़ी गाड़ियों की हमेशा लाइन लगी हुई होती है। जिस कारण वहां से गुज़रने वाले बड़े वाहनों, भारी वाहनों और छोटी गाड़ियों की एक लम्बी लाइन लग जाती है।इससे पैदल यात्रियों और एमरजेंसी वाले यात्रियों को बहुत समय तक वह जाम का सामना करना पड़ता है। 4 महीने पहले टी.एफ.टी. के प्रशासन द्वारा पुल पर से इस स्टैंड को हटाया गया था। परन्तु यह दुबारा शुरू हो गया। लोगो में यह शंका बनी हुई है कि थाना प्रभारी के मिली-भगत से ही यह स्टैंड फिर से चालू हो गया। अभी गर्मियों में शादियों के मौसम के शुरू होने के कारण वहां पर गाड़ियों की लम्बी कतार लगी हुई होती है।इसलिए थाना प्रभारी से गुज़ारिश है कि ,यथाशीघ्र इस स्टैंड को पुल से समाप्त करें। जिससे की लोगो को सुविधा हो।