जिला मधुबनी से प्रमोद झा मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ग्रामीण कार्य विभाग मधुबनी द्वारा वर्ष 2016-2017 में महादलित टोल परसौनी से तीसी सड़क तक बनायीं गयी सड़क प्राकल्लन के विरुद्ध है। दो करोड़ से अधिक की राशि से बनाये जा रहे सड़क पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।घटिया रोड़ा ,घटिया पत्थर ,घटिया सीमेंट एवं अधिकतम बालू का प्रयोग कर कमजोर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।