जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बिहार में शिक्षा कमजोर बन गया है है बिहार में सभी सरकारी स्कुल के शिक्षक अपने बच्चो सरकारी स्कुल में नहीं पढ़ाना चाहते।उनका बच्चे निजी स्कुलो में ही पढ़ रहे हैऔर नाम के लिए उनके बच्चो के नाम रजिस्ट्रेशन लिस्ट में रहता है।बिहार में जितने भी शिक्षा मित्र की बहाली हुई है उनमे से लगभग 60 प्रतिशत शिक्षक को ही सही से जानकारी प्राप्त है, और 40 प्रतिशत शिक्षक को नहीं जानकारी प्राप्त है।ऐसे में क्या वे बच्चो को सही से ज्ञान दे पाएंगे। इस पर बिहार सरकार को ध्यान देने की जरुरत है।योग्यता के नाम पर कुछ नहीं है बड़े बड़े लोग योग्यता को खरीद कर अपने बच्चो को दे देते है।इसके विपरीत गरीब परिवार के लोग योग्यता खरीद नहीं सकते।