अमर ज्योति,मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि तेज पछुआ हवा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त।जयनगर प्रखंड के सीमांकन क्षेत्र में दो दिन से तेज पछुआ हवा चलने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। तेज गति से चल रहे पछुआ हवा का झटका सबसे अधिक किसान को लग सकता है क्योकि जो किसान अपने खेत में अरहर और गेहू का फसल लगाए है वह वर्षा होने के कारण गिर रहा है जिसके कारण सबसे बड़ा घाटा किसान को ही होते नजर आ रहा है।तेज गति से चल रहे पछुआ हवा के कारण आम का मंजर टूटने की भी संभावना बनी रहती है और यही वजह है की जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और ठण्ड भी अधिक बढ़ गयी है।