जय नगर अनुमंडल क्षेत्र से सुरेश कुमार गुप्ता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रखंड मुख्यालय जय नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों ध्वनि प्रदुषण काफी बढ़ गई है, जिसे रोकने में जिला प्रशासन विफल साबित हो रही है। हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार के ध्वनि के लिए प्रशासन से आदेश लेना है जबकि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंद होने के बावजूद भी इस पर काबू नही पाया जा रहा है। इसके आलावा गाड़ियों के प्रेसर हॉर्न से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है लेकिन इस पर न तो किसी एनजीओ का ध्यान है और न ही जिला प्रशासन कुछ कर पा रही है। इस तरह से जय नगर अनुमंडल क्षेत्रमें उच्च न्यायालय के आदेश का पूरी तरह से उलंघन किया जा रहा है।