सुरेश कुमार गुप्ता जी जयनगर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड मुख्यालय के हिमांचल छेत्रों में विगत डेढ़ से दो महीने की बिच सुबह के 4:30-6:30 तक पावर ग्रीस के द्वारा शहरी छेत्र एवम ग्रामीण छेत्रों के बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाती है ,वही बिजली आपूर्ति बाधित होने का फायदा उठाते हुए शराब विक्रेताओं के द्वारा सिमा छेत्र से तस्करी कर भारतीय छेत्र में लाया जाता है। इन बातों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने के बावजूद भी अभी तक इस ओर कोई ठोस पहल एवम करवाई नहीं की गयी है। प्रखंड मुख्यालय जयनगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इन दिनों खुले आम शराब की बिक्री हो रही है। कभी कभार खाना पूर्ति करने के लिए प्रशासन के द्वारा शराब पिने वाले को पकड़कर मधुबनी मंडल जेल भेज दिया जाता है परंतु शराब बेचने वाले आज तक एक बार भी जेल नहीं गए। जयनगर हिमांचल छेत्रों में शराब बंदी के दिन से ही शराब की बिक्री धड़ले से होती है ,पिने वाले तो जेल जाते है पर शराब बेचने वाले आज तक इस छेत्र से जेल नहीं गए है।