जिला मधुबनी से प्रमोद झा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कालेधन से निपटने के लिए जो कड़े कदम उठाए है उससे लोगो में काफी हलचल मच गई है, साथ ही लोगो को बैंको का हर बार चक्कर भी लगाना पड़ रहा है । लोगो के ऐसी कठिनाईयो को देखते हुए बैंको ऑफ़ इंडिया के मुख्य ब्रांच में आज ग्राहकों को काफी सुविधा दी और सभी ग्राहकों को 100 के नोट 10 हजार तक दिया गया। जिससे गाहको के चेहरे में ख़ुशी देखने को मिली। और साथ नोट बदलने के झंझट से भी निजात मिला ।