बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला से मीणा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ज़िन्दगी के लिए पानी बहुत जरुरी है। कई जगह महिलाएं घर के काम - काज और खाना बनाने के लिए दूर - दूर से पानी ले कर आती हैं। लम्बी दुरी तय करने में तरह - तरह की समस्याएं आती हैं। सरकार को जहां पानी नहीं है वहां पानी उपलब्ध करवानी चाहिए ,ताकि दूर से पानी लाने में जो समय व्यर्थ होता है वो बचे और महिलाएं अपने परिवार के साथ वो समय बिता सकें