सुगौली,पू च:-- प्रखंड के फुलवरिया के एक युवक का शव गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया।युवक फुलवरिया निवासी सीता राम महतो का पुत्र सतेंद्र महतो बताया गया है।जो पिकअप लेकर गोरखपुर से आ रहा था।इसी बीच कसेया के पहले सहजनवा के समीप टायर पंचर हो गया।वह चक्का बदलने के लिए गाड़ी के बगल में बैठ गया।इसी बीच तीव्रगति से आ रही वाहन ने पीछे से कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। शव पहुंचते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।ये भगवान ई का कइल,कौन पापी मार देलख। हमनी के छोड़ के कहां चल गइल हो बाबू,अब हमनी के कइसे रहेम सन। बिलख रोते हुए मृतक की पत्नी सोनी देवी बेहोश हो जा रही थी।लोग समझा रहे थे,लेकिन नौजवान व्यक्ति की मौत ने पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ बनकर टूट पड़ा था। जैसे ही परिजनों को होश आता वे छाती पीट पीटकर शव से लिपटकर रोने लगते थे। मृतक के पत्नी व परिजनों का रोते-रोते बुरा हो गया था।मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्र व परिवार के अन्य लोगो को छोड़ कर चला गया। और हंसते खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पीड़ित परिवार के लोग पुलिस से लापरवाह चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। पीड़ित परिवार को विधायक ई शशि भूषण सिंह, पूर्वमंत्री विजय गुप्ता,मुखिया अवधेश कुशवाहा,उपप्रमुख प्रतिनिधि शंभु साह,सरपंच रूपेश श्रीवास्तव,पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सराफ,दिनेश्वर महतो,झुनू शर्मा,शंभु दास,विश्वनाथ दास, मोहन साह,सहित कई लोगो ने संतावना दी।