मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रोड पर मुफस्सिल थाने के बैरिया देवी माई स्थान के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरनेवाले एक ही परिवार के हैं। सभी इलाज के लिए मुजफ्फरपुर होते हुए चेन्नई जा रहे थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि कारणों की जांच हो रही है। जानकारी के मुताबिक, माई स्थान के पास अनियंत्रित कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया, जबकि चालक समेत युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान रक्सौल वार्ड-11 मारवाड़ी गली निवासी श्रवण मस्करा (71), प्रेमा मस्करा (65) व अंजू मस्करा (28) के रूप में हुई है। गणेश शंकर मस्करा और गाड़ी चालक दिलीप उर्फ डब्बू घायल हैं। गणेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे सिर, सीने में गंभीर चोटें आई हैं। घायल गणेश एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार हैं