सुगौली,पू च:--मोतिहारी-बेतिया-हरसिद्धि-रक्सौल मार्ग के छपवा चौक पर चार दुकानों को अनियन्त्रित ट्रक व टैंकर ने तोड़ डाली और टेंपू को क्षतिग्रस्त कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह मोतिहारी से रक्सौल जा रही टैंकर व हरसिद्धि से सुगौली गन्ना ले कर जा रही ट्रक अचानक छपवा मुख्य चौक पर अनियंत्रित होकर एक टैंकर से टकरा गई।वाहन की गति तीव्र होने के चलते सड़क के किनारे खड़ी टेंपू भी उसकी चपेट में आ गया और उसे क्षतिग्रस्त करते हुए चार दुकानों को क्षति पहुंचाया।किसी की जान इसलिए नही गई कि दुकानें बंद थी। अन्यथा कुछ भी हो सकता था।वहीं वाहन को अनियंत्रित होकर अपनी ओर आते देख टेंपू चालक टेम्पू से कूद भाग खड़ा हुआ।हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नही है। घटना को देखते हींआसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।घटना की खबर मिलते हीं दुकानदार घटनास्थल पर पहुंच गए। छपवा के धनिलाल,बेतिया के आलम,बंगरा के बलिस्टर, ललन की दुकानें टूट गई और दुकान में रखी सामग्री बर्बाद हो गई। वही सुगांव के अमर ठाकुर का टेंपू क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए चौक पर भारी भीड़ लगी रही।घटना की खबर मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ छपवा चौक पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। भीड़ भाड़ वाले चौक पर गोलंबर नही होने से कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है। आये दिन इस तरह की घटना को देखते हुए छपवा चौक पर ट्रॉफिक पुलिस की व्यवस्था भी जरूरी है।