कार और बाइक की हुई जोरदार टक्कर,बाइक सवार एक युवक हुआ जख्मी सुगौली के अंबेडकर चौक स्थित एक कार और बाइक की जबर्दस्त टक्कर हो गई। घटना शनिवार के पूर्वाहन की घटना है। छपवा की ओर से आ रही कार संख्या BR22BG3597 जो बाजार की तरफ से जा रही थी उसी बीच बाज़ार की और से आ रही पल्सर बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक थे जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। और उसका एक पैर टूट गया । जिससे उसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। साथ ही उसकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार को भी आंशिक रुप से क्षति हुई है। घटना के बाद कार चालक और बाइक चालक दोनों आपस में उलझ गए इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर थाना के एसआई अभिनव राज पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और घटना की जानकारी ली। साथ ही कार और बाइक को जप्त कर लिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि कार जौकटिया की है जबकि बाइक सवार माई स्थान सुगौली के बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।