पूर्वी चंपारण से काम की तलाश में तमिलनाडू गए दो मजदूरों में से एक की मौत ट्रेन से गिरकर हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। उसका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर के दीनानाथ महतो के पुत्र मोहन महतो (35) के रूप में की गई है। जख्मी मजदूर भी उसी गांव के छोटेलाल महतो का पुत्र सुरेंद्र महतो है। मोहन का शव सोमवार को चेन्नई से आने पर उसके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय मुखिया विनय कुमार ने आरोप लगाया कि मोहन व सुरेंद्र चार फरवरी को काम की तलाश में तमिलनाडु ट्रेन से गए थे। वहां वल्लिुपुरम रेलवे स्टेशन के समीप किसी से विवाद होने पर उनके साथ मारपीट की गई। मोहन को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
