सुगौली,पू च:-- मानवता को शर्मसार करते हुए कलयुगी मां ने अपने नवजात को सुगौली के निमुई के एक बंसवारी में फेंक दिया।जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11के निमुई गांव के बगल के बंसवारी में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था।रविवार की सुबह जब गांव की महिला उधर गई तो उसने नवजात को देखा।इसकी खबर गांव वालों को मिली।खबर मिलते ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।कई लोग बच्चे को अपने पास रखने के लिए कहने लगे। कई महिलाएं वैसे कलयुगी मां को कोसती नजर आ रही थी।नवजात के मिलने की खबर पर स्थानीय नगर पार्षद प्रतिनिधि मो मजनैन वहां पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले नवजात को लेकर इलाज के लिए लोगो के साथ सुगौली पहुंचे।जहां एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।चिकित्सक ने बच्चे की स्वास्थ्य की जांच की और उचित इलाज किया।इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इलाज कर रहे डॉक्टर के पास पहुंचे और नवजात के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि गांव के कई लोग बच्चे को पालने के लिए मांग रहे है।जब बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो जाएगा तब कोई निर्णय लिया जाएगा।बच्चा वैसे नेक व्यक्ति को दिया जाएगा जिसको कोई संतान नही होगा और बच्चे का पालन पोषण ठीक से कर सके।थानाध्यक्ष ने कहा कि नवजात का इलाज चल रहा है।सबसे पहले बच्चा पूरी तरह ठीक हो जाए। उसके बाद नगर पार्षद के साथ लोगो को बैठाया जाएगा।जिसमे नवजात के भविष्य को लेकर विचार किया जाएगा।