सुगौली,पू.च:--सुगौली - मोतिहारी राष्ट्रीय उच्च पथ में सुगौली के आजाद चौक से सटे पुल के पास कंटेनर की चपेट में आने से एक नाबालिग की घटना स्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई।जबकि साथ मे बाइक पर सवार पिता बाल-बाल बच गया। घटना गुरुवार की अपराह्न की है जब सुकुल पाकड़ पंचायत निवासी नंदू पंडित अपने पुत्र (राजन कुमार 13 वर्ष) को लेकर सुगौली किसी काम से आ रहा था।जैसे ही वह आजाद चौक से पहले सड़क किनारे लगी सब्जी दुकानों की भीड़ के पास पहुंचा तभी पीछे रक्सौल की ओर से आ रही कंटेनर संख्या WB19F/9198 के बॉडी से टकरा गया। और असंतुलित होकर बाइक पर सवार लड़का राजन नीचे गिरा और कंनेटर के पहिए से दब गया जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता नंदू पंडित बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने कंटेनर को चालक सहित पकड़ लिया। वहीं पिता नंदू पंडित ने गंभीर पुत्र को कुछ लोगों के सहयोग से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं सुचना पर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह और दारोगा दिलीप सिंह पुलिस बल के साथ आजाद चौक पहुंचे और कंटेनर और चालक को अपने कब्जे में कर थाना पहुंचाया। इस बीच दोनों तरफ वाहनों की जाम लग गई थी जिसे पुलिस ने हटवा कर आवागमन को सामान्य करवाया।