एनएच 27 पर खजुरिया से पिपराकोठी जानेवाले मार्ग पर सरोतर पहल स्थित मलंग बाबा मंदिर के समीप एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये। मिश्रा बंधु नाम की यह बस गोपालगंज से मोतिहारी आ रही थी। बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। बस चालक व खलासी फरार हो गए हैं।