केसरिया थाना के ढेकहा पंचायत के मझरिया गांव के मुजवानिया टोले में मंगलवार को गंडक नदी में दो बच्चियां डूब गईं। अभी तक दोनों बच्चियां लापता है। बताया जाता है कि महंगू राय की बेटी नीलू कुमारी (11) व स्वर्गीय कैलाश सहनी की बेटी रूबी कुमारी (14)मवेशी के लिए चारा लाने दियारा गई थीं। गंडक नदी होकर लौटने के क्रम में वे दोनों गहरे पानी में चली गई। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा को सूचना दी गई।श्री सिन्हा ने एसआरडीएफ टीम को बुलाया।एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चियों को खोजने में जुटी थी,लेकिन शाम तक बरामदगी नहीं हुई है।उधर सीओ श्री कुमार घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं।