मोतिहारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने रविवार को मोतिहारी सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने सम्पूर्ण कारा परिसर, वार्ड, कारा अस्पताल, पाकशाला आदि का सघन जायजा लिया। महिला खंड में समाहित बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों से बातचीत की तथा उनका हाल जाना। रसियन, ब्रिटिश, नाइजीरिया व अन्य विदेशी बंदियों से भी मुलाकात की। कारा के प्रत्येक वार्ड का सघन जायजा लेते हुए बंदियों से खानपान, चिकित्सीय देखभाल व उनके मुकदमे की पैरवी के संबंध में जानकारी ली। जिन बंदियों को केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है उनको सरकारी स्तर पर निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराएं