कोरोना को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल परिसर स्थित कोरोना वार्ड व बिजली व्यवस्था सहित ऑक्सीजन प्लांट का जायज़ा लिया।डीएम ने वार्ड में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। वार्ड में लगे पाइप लाइन व ऑक्सीजन सिलेंडर की भी जांच की। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बताया कि कोरोना को लेकर पूर्व से ही जिले में तैयारी है। दवाओं की पूरी व्यवस्था कर दी गयी है। 92 बेड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा गया है। नौ बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अनुमंडलीय अस्पतालों की जांच का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, एसीएमओ कुमार रंजीत राय, डीएस डॉ एसएन सिंह, डीपीएम अमित अचल, कोरोना नोडल डॉ सुनील कुमार, महामारी अधिकारी डॉ राहुल राज, वार्ड प्रभारी रीता कुमारी, जिला लेखापाल व डीपीसी नंदन झा आदि मौजूद रहे।