मोतिहारी।अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा पार्टी ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया।अध्यक्षता राम चन्दर प्रसाद कुशवाहा ने किया। मांगों में मुख्य रूप से प्रखण्ड क्षेत्र के सभी वृद्धा पेंशन धारियों के पेंशन की त्रुटियों को सुधार कर पेंशन का भुगतान करना,अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने वाले दुकानदार को चिह्रित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करना,नीलगाय द्वारा किये जा रहे फसल नुकसान को देखते हुए नीलगाय को मरवाने या उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ने,लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की बकाया राशि का भुगतान करें।