मोतिहारी। डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मंगलवार देर रात्रि में शहर के विभिन्न जगहों पर ठंड से बचाव के लिए गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने बापूधाम रेलवे स्टेशन, गांधी चौक मीना बाजार में ठंड से ठिठुरे असहाय, जरूरतमंद ठेला चालकों व रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग धीरज कुमार, डीआईओ रविकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।