मोतिहारी। खाद दुकानदार के साथ मिलकर अधिक दाम पर उर्वरक बिक्री में संलिप्तता के आरोप में कृषि समन्वयक पर कार्रवाई की गाज गिरी है।डीएओ चंद्र देव प्रसाद ने पताही ब्लॉक के बलुआ जुल्फिकार पंचायत के कृषि समन्वयक रौशन राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध केस दर्ज करने व दुकान का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। डीएओ श्री प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि कृषि समन्वयक की नवीन खाद भंडार डुमरी में प्रतिनियुक्ति कर किसानों को सही दाम पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। किसानों की शिकायत पर दूसरे अधिकारी से जब जांच कराई गई तो कृषि समन्वयक वहां अनुपस्थित पाए गए। मामले में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उर्वरक बिक्री में जीरो टॉलरेंस नीति की अवहेलना करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।