मोतिहारी। डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला उद्योग विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को डॉ राधाकृष्णन भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्योग विभाग पटना से आई टीम के द्वारा इजी ऑफ डूइंग बिजनेस , इजी ऑफ लिविंग एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस से संबंधित कार्यशाला में आवेदन एवं लाइसेंसिंग की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही इजी ऑफ डूइंग बिजनेस रिफॉर्म प्रेजेंटेशन भी दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, सीएस डॉ अंजनी कुमार, जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्र देव प्रसाद, उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, निवेशक व उद्यमी उपस्थित थे।