मेयर पद पर प्रीति गुप्ता जीती, उप मेयर बने लालबाबू गुप्ता मोतिहारी। नगर निकाय चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आज यानी शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई हैं। मोतिहारी के एमएस कॉलेज में मोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत का मतगणना चल रहा है। आरओ सह डीडीसी सुमित सौरभ ने बताया की मतगणना एमएस कॉलेज में शांति पूर्ण तरीके से शुरू हो गई हैं। तीनों पद के लिए दो दो हॉल बनाया गया है। जिसमें 21 टेबल लगाए गए हैं। एक हॉल में 10 और दूसरे में 11 तो कुल एक पद के लिए 21 टेबल लगाया गया हैं। इसके आलावा मतगणना 12 राउंड चलेगा। मोतिहारी में मेयर पद पर प्रीति गुप्ता जीती मोतिहारी नगर निगम उप मेयर पद पर लालबाबू गुप्ता चुनाव जीते मोतिहारी नगर निगम वार्ड 42 से बिगनी देवी चुनाव जीती मोतिहारी नगर निगम के वार्ड 44 से रानी कुमारी जीती मोतिहारी नगर निगम के वार्ड 40से राजकुमारी देगी जीती मोतिहारी नगर निगम के वार्ड 39 से रिंकू रानी जीती मोतिहारी नगर निगम वार्ड 41 से कांति चुनाव जीती मोतिहारी नगर निगम वार्ड 36 से मदन मोहन सिंह जीते मोतिहारी नगर निगम वार्ड 38 से पम्मी शर्मा जीती मोतिहारी वार्ड नंबर 28 मनीष भारती जीते मोतिहारी नगर निगम 22 से एतेसामुल हक जीते वार्ड 37 से अंकित कुमार मोतिहारी वार्ड 15 से जुलेखा रशिद जीती मोतिहारी नगर निगम वार्ड नंबर 12 से शकुंतला देवी जीती