मोतिहारी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मेदन सिरसिया पंचायत के वार्ड नंबर 12बलमी सिरिसिया गांव में बुधवार की शाम बिजली के शार्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में 4 घर जलकर राख हो गये। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का कोई सामान नहीं बच पाया। ग्रामीणों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। जब तक घर का टोटल सामान जलकर खाक हो गया। चार घर जलने से करीबन दर्जनों लोग खुले आसमान में सो रहे हैं। अगलगी की घटना में शनिचरी देवी, ललन पासवान, अजय पासवान, विजय पासवान, बसंती देवी का घर जलकर खाक हो गया। वही ंशनिचरी देवी ने बताया कि 20 हजार रुपए नगद रखे थे कर्ज वाले को देना था । बेटा बाहर से भेजा था वह भी पैसा जल गया। इधर सब परिवार इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में रात गुजार रहे हैं। घटना के संबंध में अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि अगलगी की घटना की जांच करके आपदा प्रबंधक के तहत मुआवजा दिया जाएगा।