मोतिहारी। उर्वरक, बीज व कीटनाशी बिक्री में अनियमितता बरतने पर 11 खुदरा विक्रेताओं पर गाज गिरी है। अनियमितता के आरोप में जिला कृषि पदाधिकारी चंद्र देव प्रसाद ने पांच दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। वहीं छह खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने अनियमितता के आरोप में आदापुर ब्लॉक के गम्हरिया स्थित दीपक खाद भंडार, कोटवा ब्लॉक के सिन्हा खाद भंडार, मोतिहारी ब्लॉक के साईं खाद बीज भंडार कुंवारी देवी चौक, चकिया ब्लॉक के किसान सेवा केंद्र व बीज भंडार बारा चकिया और कल्याणपुर ब्लॉक के गायत्री खाद भंडार बांस घाट का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। जबकि चकिया ब्लॉक के सुमन कीटनाशक व बीज भंडार गांधी मैदान गेट बारा चकिया, मधुबन ब्लॉक के गौरव इंटरप्राइजेज गांधी आश्रम व केसरिया ब्लॉक के कुमार फर्टिलाइजर खिजीरपुरा, घोड़ासहन ब्लॉक के गुप्ता इंटरप्राइजेज , चकिया ब्लॉक के गुप्ता फर्टिलाइजर व बंजरिया ब्लॉक के दीपू खाद बीज भंडार की अनुज्ञप्ति रद्द की गई है। जिला कृषि पदाधिकारी की कार्रवाई से खाद , बीज व कीटनाशी बिक्री करनेवाले लाइसेंसी दुकानदारों में हड़कंप मचा है। जिला कृषि पदाधिकारी चंद्र देव प्रसाद ने बताया कि उर्वरक , बीज, कीटनाशी बिक्री में अनियमितता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।