मोतिहारी, तुरकौलिया। तुरकौलिया कान्ही टोला में दोनो पैर से दिव्यांग बच्चा का गया शव नदी से निकाला गया। बताया जाता है कि मृतक बच्चा जुड़वा भाई है। दोनो भाई है पैर से जन्मजात दिव्यांग हैं। दोनो पूरी तरह है पैर से दिव्यांग हैं। नदी में एक भाई कैसे पहुंचा, इसकी चर्चा हो रही है।परिजनों का है कहना नदी में डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा।