देश की अग्रणी दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड की आज एक सामाजिक एवं सराहनीय पहल देखने को मिली, मोतिहारी बैंक रोड स्तिथ दवा व्यवसायी कृष्ना ड्रग एजेंसी के चंद्रशेखर प्रसाद की हुई कोरोना संक्रमण से निधन के बाद आज उनकी पत्नी को कंपनी के द्वारा सहायता स्वरूप 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद की गई, यह सहायता राशि का चेक मोतिहारी की चिकित्सक और भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. हेना चंद्रा और मैनकाइंड फार्मा के रीजनल मैनेजर धनंजय प्रसाद के द्वारा दिया गया, गौरतलब है कि मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने पहले ही कोरोना वारियर्स के लिए 100 करोड़ के फंड की घोषणा की थी, इस अवसर पर धनंजय कुमार सिंहा, चंदन कुमार, नीरज कुमार, रवि तिवारी, सनी, सौरभ सहित कई दवा प्रतिनिधि मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।