मोतिहारी : बाढ़ की विभीषिका ने प्रभावित इलाकों में जलजनित रोगों की आशंका बढ़ा दी है। बाढ़ का पानी घटने के बाद डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों की आशंका और बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए जिला मलेरिया कार्यालय ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। डीभीडीसीओ (जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी) डॉ जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ में फंसे लोगों को तात्कालिक राहत के तमाम उपाय युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। पानी घटने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित फॉगिंग का कार्य करने की तैयारी की जा रही है। अभी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।