बिहार राज्य के जमुई ज़िला से नरेंद्र कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सामान है ,पढ़ाई शिक्षा में भी बेटा और बेटी का सामान अधिकार है। लेकिन जमीन में ही सामान अधिकार नहीं देना एक अन्याय है। कई समाज में पुरुष महिला को बराबर हक़ मिलता है वही कई समाज में केवल पुरुष को ही जमीनी अधिकार मिलता है। ऐसे समाज में होने वाले भेदभाव से महिला का मनोबल गिर जाता है