चकाई थानाक्षेत्र के खास चाकाई निवासी सुरेंन तुरी 55 वर्ष की उसके मंझले पुत्र मुकेश तुरी द्वारा गत दीपावली की रात पीट पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर उसे लापता कर देने की बात सामने आई है.वहीं कुछ लोगों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि बीते शनिवार लगभग दो बजे रात को मुकेश तुरी अपने पिता सुरेंन तुरी को कंधे पे लादकर तथा कपड़े में लपेटकर कोहवरा गाँव की ले गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।