बीते शनिवार की रात अमावस्या की रात्रि को प्रखंड के कई मंदिरों में स्थापित मां काली की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से की गई.इस मौके पर शनिवार की मध्य रात्रि चकाई गोला मंदिर, कियाजोरि,नगड़ी, करही, धवना, केवाल,माधोपुर, बामदह ,घटियानी,कर्णगढ़ आदि मंदिरों में मां काली की प्रतिमा को पिंडी पर स्थापित कर तथा पूरे विधि विधान के साथ विद्वान पंडितों द्वारा मां कालिका की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना बहुत ही हर्षोल्लास के साथ की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
