चकाई युको बैंक में लगभग 20 साल से चपरासी के पद पर कार्यरत पटना निवासी अमर कुमार की बीते रविवार को सोये अवस्था में ही मौत हो गई. वही सुबह होने के बाद भी जब वह नही उठा तो उसके बगल में रह रहे उसके सहयोगी एवं बैंककर्मी ने जब उसे जगाने का प्रयास किया तो वह मृत पाया गया.वहीं इस बारे में युको बैंक के मैनेजर रत्नेश्वर प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रात को अमर खाना खाकर सोया था और सुबह वह मृत पाया गया. उसकी मौत कब और कैसे हुई इस बारे में उन्हें जानकारी नही है .बताया जाता है कि मृतक सुगर ,हार्ट,सांस सहित कई जानलेवा बिमारियों से ग्रसित था. वह बीते 2000 में यूको बैंक में चपरासी के पद पर पदस्थापित हुआ था.वह इतने दिनों से केजुवल के रूप में काम कर रहा था.वही चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक का लाश जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिये जमुई भेज रहे हैं.रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.वहीं बैंककर्मियों में उसकी मौत से काफी उदासी छाई हुई है.मृतक काफी मिलनसार ब्यक्ति था.मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।