गैस कनेक्शन देने के नाम पर लाखों की ठगी  चकाई  चन्द्रमंडीह थानाक्षेत्र के करनगढ़ गांव में तीन अज्ञात ठगों द्वारा गैस कनेक्शन देने के नाम पर सैकड़ों ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी कर चंपत होने का समाचार मिला है.वही उक्त ठगों के खिलाफ करनगढ़ निवासी सुरेंद्र झा द्वारा चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उनके विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करने की मांग की.दिए गये आवेदन में बताया गया कि दिनांक 2नवम्बर को दिन के 10 बजे के करीब उनके घर तीन ब्यक्ति आये.उसमें से एक ब्यक्ति ने अपना नाम आनन्द गुप्ता पेसर बंटी लाल गुप्ता साकिन गुलजार बाग महेन्द्री गली ,सिंह निवास अगमकुआं पटना का निवासी बताया.उसने मुझसे जय अम्बे गैस एजेंसी खोलने के लिए एक कमरा किराये पर मांगा.उसने कहा कि 2000 रुपये महीने के हिसाब से मुझे 5 साल तक के लिए आप एक कमरा दे दें.उसने कमरा लेने के बाद मेरे बेटे कार्तिक झा को भी अपने गैस एजेंसी के ऑफिस में नोकरी पर रख लिया और कहा 10 हजार रुपया महीना वेतन देंगे.इसके बाद उसने लोगों को गैस एजेंसी की जानकारी देने तथा कनेक्शन लेने के लिए मुझसे ही माइक से प्रचार प्रसार करवाया.इसी बीच  उस फ्राड ने लगभग 150 लोगों से  गैस कनेक्शन के लिए लगभग 1 लाख 65 हजार रुपया लिया और कहा कि 6 नवम्बर को वह पटना से गैस मंगाकर 9 बजे रात में सबको गैस मुहैया करा देंगे.    इसी बीच उक्त तीनों ब्यक्ति सारा रुपया लेकर एक दिन पहले ही लापता हो गया.वही चन्द्रमंडीह पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना की जांच कर रही है.