सेक्टर पदाधिकारियों ने खराब हुए ईवीएम को बदला फोटो चाकाई बुधवार को 243चकाई विधानसभा अंतर्गत चकाई प्रखंड में सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा 11 मतदानकेन्द्रों पर खराब पड़े ईवीएम को बदला गया.इस मौके पर सेक्टर न 138मतदान केंद्र संख्या 151,सेक्टर नम्बर 143 मतदान केंद्र संख्या202 ए सेक्टर,न 153 केंद्र संख्या293 ए, सेक्टर नम्बर143 केंद्र संख्या 202 ए, सेक्टर नम्बर 140 मतदान संख्या 169 ए, सेक्टर नम्बर 144 मतदान संख्या 209,सेक्टर न 156 मतदान केंद्र संख्या 319 सहित 11 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा खराब पड़े ईवीएम को बदल दिया गया.जिस कारण इन सभी मतदान केंद्रों पर लगभग एक घण्टे देर से मतदान प्रारम्भ हुआ .ये जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने दी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।