प्रथम चरण में हो रहे चकाई विधानसभा के चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को पांच कंपनी अर्धसैनिक बल के जवान चकाई पहुंचे उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि फिलहाल दुलमपुर, धमना, चंद्रमंडीह, बामदाह एवं सरोन में एक एक कंपनी अर्धसैनिक बल के जवान को तैनात किया गया है.चकाई प्रखंड में दो कंपनी सीआरपीएफ के जवान और आने की संभावना है .जो पूरे क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च चुनाव पूर्व करने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि चकाई विधानसभा में सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. इसके अलावा भी बीएमपी, सैप जवान एवं अन्य दल मतदाताओं एवं बूथ की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. बॉर्डर इलाके को सील कर सभी वाहनों की जांच निरंतर जारी है. पुलिस प्रशासन के द्वारा भी अपराधियों की धरपकड़ के लिए समकालीन छापेमारी अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.इसके अलावे चकाई कॉलेज मोड़ एवं बाशुकीटांड़ चौक के पास बैरियर लगाया गया है जहां बड़े छोटे वाहनों की सघनता से जांच पड़ताल पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।