प्रखंड के ठाढी पंचायत के तेतरिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने डीलर अंशु रानी पर अनिमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार साढ़े 11 बजे को चकाई मोड़ जाम कर दिया.वही इसके पूर्व लभुकों ने एमओ कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया .जाम में शामिल लाभुक ललित देवी,उमेश यादव,अशोक पासवान,रशिका मरांडी,रामदेव तांती,बालकिशुन यादव,गोलकी देवी,कुंदन कुमार,पवन कुमार, जट्टू हासदा,मंझला मरांडी,दिलीप पासवान,हिरू तुरी ,सुनील मरांडी,संजय पासवान,बाबुलाल मुर्मु,सोमरा मरांडी,मदन दास,बिमली देवी आदि ने बताया कि तेतरिया गांव के डीलर मनमाने ढंग से मनमाने स्थान पर राशन बितरण करती है.पुर्व में जहां से हमलोग राशन का उठाव करते थे वहां से जनवितरण का दुकान हटाकर वह अपने घर दोतना ले गयी है जिस कारण वार्ड संख्या 4 ,8 एवं 9 के सैकड़ों लभुकों को 15 किलोमीटर दूर दोतना गांव जाकर राशन का उठाव करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.उन्होंने बताया कि 4 दिन पूर्व भी हम सबों ने एमओ को लिखित आवेदन देकर राशन तेतरिया गांव में ही बितरण करवाने का आग्रह किया था जो महज आधा किलोमीटर दूर है.मगर इसपर एमओ द्वारा कोई कार्रवाई या निर्णय नही लिया गया जिस कारण हम सभी पीड़ित लाभुक सड़क जाम करने को विवश हुए हैं। जब तक हमारी समस्या का समाधान नही होगा हमलोग जाम,प्रदर्शन जारी रखेंगे.वही किसी भी स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी के जामस्थल पर नही पहुँचने से जाम जारी है.वही जाम लग जाने से चकाई मोड़ के आसपास लगभग एक किलोमीटर तक बड़े एवं छोटे वाहन जाम में फंस गये है जिस कारण वाहन में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.लाभुकों का मांग है कि जब तक एमओ या बीडीओ,सीओ कोई आकर हमें आश्वासन नही देते हैं तब तक जाम नही टुटेगा।समाचार प्रेषण तक जाम जारी है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।