राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके पांडे ने सोमवार को प्रखंड के माधोपुर स्थित महावीर वाटिका का जायजा लिया . इस दौरान मुख्य संरक्षक ने रेंजर राजेश कुमार के साथ वाटर पार्क, कल्पतरू, वन, हेलीपैड, डाक बंगला, हाई मास्क लाइट, झूला, सीता वन सहित अन्य जगहों का मुआयना किया और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.पूछे जाने पर उन्होंने कहां की चकाई क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह पार्क.यहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया है. हट से लेकर हेलीपैड तक की व्यवस्था है. अगर कोई व्यक्ति 2 या 3 दिन के सुकून की तलाश में आएंगे तो उन्हें भी निराशा हाथ नहीं लगेगी. क्षेत्रीय आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस पार्क के बगल में ही एक विशाल नर्सरी बनाया गया है जिसमें इस क्षेत्र से विलुप्त हो रहे सखुवा, महुआ जैसे कई पौधों को बड़ी संख्या में उगाया जा रहा है.मौके पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक भागलपुर अभय कुमार बांका डीएफओ राजीव रंजन साथ मे चकाई रेंजर राजेश कुमार,वन पाल बिनोद कुमार चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व सभी पदाधिकारी सबसे पहले 2020 का वन रोपण चौफला जाकर मुआयना किये,उसके बाद गंगटी नर्सरी में जाकर वहां का भी जायजा लिए फिर इको पार्क में घूम घूम कर सभी जगहों का मुआयना किये तथा रेंजर राजेश कुमार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश