माता-पिता बच्चों को जबरन मजदूरी करने के लिए क्यों मजबूर करते हैं

Comments


बालवाणी पर अपणा सवाल पुछ ने केलीये धन्यवाद. आपके सवाल का जवाब है, विद्यालय में सुखपूर्वक पढ़ने का अवसर न मिलना तथा शैक्षिक एवं पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति न होना। इसी प्रकार सरकार की बाल श्रमिक पुनर्वास प्रक्रिया भी सक्षम नहीं है और परिवार के सदस्यों को रोजगार छिन जाने, बड़ी बीमारियों से पीड़ित होने, शरीर के अंगों के कमजोर होने/गायब होने, व्यसनियों की बढ़ती संख्या जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा|बालवाणी के साथ जुडने केलीये धन्यवाद ,बालवाणी पर आगे भी ईसी तरह से ऐसे अपने सवाल पुछते रहीये|
Download | Get Embed Code

Feb. 17, 2024, 10:35 a.m. | Tags: Episode   BV-UGC   Positive   child labour   Question   BV