उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जिला के पिहानी प्रखंड से सुशील कुमार ने मेरी योजना मेरा अधिकार के माध्यम से बताया कि ये दृष्टिबाधित हैं। इनके बैंक अकाउंट से हर महीने 120 रुपये कटता है।इनको जानकारी चाहिए कि ये राशि प्रतिमाह क्यों कटता है।साथ ही पीएम मानधन योजना के बारे में भी इनको विस्तृत जानकारी चाहिए ?