सुनिए एक प्यारी सी कहानी। ये कहानी आपके लिए लेकर आएं है प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, जिसे सुना रहे है नन्हें-मुन्ने युग शाह। ये कहानी बच्चों को भी सुनाएं और देखिए कि उनकी कौनसी भावनाएं नज़र आती है। फ़ोन में नंबर 3 दबाकर अपने नन्हे-मुन्नों से जुड़ी कहानियां ज़रूर रिकॉर्ड करें, और मनाते रहें बचपन का ये त्यौहार...

14 नवम्बर से 20 नवंबर तक कुटुकी और मोबाइलवाणी मना रहे हैं 'बाल दिवस स्पेशल'। इस अवसर पर 'बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ' अभियान के तहत बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए शुरू हुई है एक नई सीरीज। इसे आप अपने बच्चों को जरुर सुनाएं। साथ ही हमें बताएं कि आप बच्चों को वर्णमाला कैसे सिखाते हैं? कोई कविता सुनाते हैं या गाना गाकर? और अगर आप बच्चों को सिखाने के लिए ऐसी ही प्यारी-प्यारी सी कविताएं बनाते हैं तो उसे मोबाइलवाणी पर रिकॉर्ड भी करें, ताकि बाकी बच्चे भी इसे सुनें और सीखें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3।

Transcript Unavailable.