उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर से पंकज ने मोवाईल वाणी के माध्यम से किसानो को अनीश जी के साथ भ्रमण करने के दौरान बातें बताई कि मोवाईल एप से अपनी बात किसान भाई कैसे रख सकते हैं , मोवाईल वाणी एप के बारे में बताया,कि किसान मंडी भाव भी जान सकते हैं, और मोवाइल से नंबर लगाकर किसान भाई अपनी बात सुविधा जनक तरीके से रख सकते हैं ।
