गर्मी से बचने के लिए सभी जरुरी कदम उठाने होंगे | बिजली का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें, पानी का सही इस्तेमाल करें और जब तक ज़रूरी ना हो, घर से बाहर धुप में ना निकले |

हमारी सूखती नदियां, घटता जल स्तर, खत्म होते जंगल और इसी वजह से बदलता मौसम शायद ही कभी चुनाव का मुद्दा बनता है। शायद ही हमारे नागरिकों को इससे फर्क पड़ता है। सोच कर देखिए कि अगर आपके गांव, कस्बे या शहर के नक्शे में से वहां बहने वाली नदी, तालाब, पेड़ हटा दिये जाएं तो वहां क्या बचेगा। क्या वह मरुस्थल नहीं हो जाएगा... जहां जीवन नहीं होता। अगर ऐसा है तो क्यों नहीं नागरिक कभी नदियों-जंगलों को बचाने की कवायद को चुनावी मुद्दा नहीं बनाते। ऐसे मुद्दे राजनीति का मुद्दा नहीं बनते क्योंकि हम नागरिक इनके प्रति गंभीर नहीं हैं, जी हां, यह नागरिकों का ही धर्म है क्योंकि हमारे इसी समाज से निकले नेता हमारी बात करते हैं।

जन समस्या

तेंदुआ ने नीलगाय को बनाया शिकार,.. थाना क्षेत्र खुटार के ग्राम महुआ पिमई में जंगली तेदुए ने नीलगाय को शिकार बना डाला। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियो ने टैक्टर से खिंचवाकर लगाया ठिकाने,...!! मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट Nstv24newschainnel Nstv24newschannel घनश्याम गुप्ता खुटार Chetram Pasi Twarit Awaj Mainpuri LIVE News नमित दीक्षित NBA updates हमारा महानगर शाहजहांपुर ABS-CBN News Shahjahanpur Khutar 27,लोकसभा - शाहजहांपुर SPN Digital शाहजहांपुर समाचार Zee News BJP BJYM BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़ Skag24 #breakingnewskhutarspnup #todayanews #युवा_चौपाल #mobilewaninewstoday #khutarspn #mobilewaninews #मोबाइल_वाणी #livenewsspnup #YuvaChaupal

विश्व वन्यजीव दिवस जिसे आप वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के नाम से भी जानते है हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य है की लोग ग्रह के जीवों और वनस्पतियों को होने वाले खतरों के बारे में जागरूक हो इतना ही नहीं धरती पर वन्य जीवों की उपस्थिति की सराहना करने और वैश्विक स्तर पर जंगली जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य या दिवस मनाया जाता है.विश्व वन्यजीव दिवस के उद्देश्य को पूरा करने के लिए है हर वर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है जिससे लोगो में इसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता को बढ़ावा मिले . हर वर्ष की तरह इस वर्ष 2024 का विश्व वन्यजीव दिवस का थीम है " लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज" है। "तो आइये इस दिवस पर हम सभी संकल्प ले और वन्यजीवों के सभी प्रजातियों और वनस्पतियों के संरक्षण में अपना योगदान दे।

*** सीतापुर मे तेंदुआ ने गाय को किया घायल *** खुटार। मंगलवार को तेंदुआ ने एक गाय को घायल कर दिया। शाम पांच बजे के करीब गाय घायल अवस्था मे सीतापुर गांव की ओर से दौडती हुई नरौठा हंसराम गांव के किनारे बाबा चौराहा के पास लगे गन्ना सेंटर पर आकर गिर गई। गन्ना सेंटर पर मौजूद किसान विनोद वर्मा, कुलदीप, मुन्ना आदि ने घायल गाय को देखा, तो उन्होंने मामले की जानकारी वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को दी।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

*** सीतापुर गांव किनारे तेंदुआ ने किया बछडे का शिकार *** --- चार दिन से सीतापुर सहारु और कढैया गांव के पास देखे जा रहे है दो तेंदुआ --- हिमंचलपुर मे केवल ईंट भट्टे के आगे बाघ ने आवारा गोवंश को मार डाला --- चांदपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे तेंदुआ को देख बाइक सवार सहमे,... खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurupnews #breakingnewskhutar #shahjahanpurup #khutar_shahjahanpur_up #livenewskhutar Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP Twarit Awaj नमित दीक्षित Chetram Pasi घनश्याम गुप्ता खुटार Khutar NBA updates ABS-CBN News 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार DM Shahjahanpur BJYM हमारा महानगर शाहजहांपुर

खुटार वनविभाग की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ने परमिट से अधिक काटें पेड़ -- खुटार में वनविभाग की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ने परमिट से अधिक काटें पेड़ --- -- फोन से शिकायत करने पर डीएफओ ने जांच के लिए कहा - ---खुटार क्षेत्र के गांव सराय का है पूरा मामला, देखना दिलचस्प होगा कि अब इस पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है,या राजनीतिक संरक्षण देकर इस मामले को पुनः ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।। पुवायां से तहसील संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

--- खुटार के सीतापुर सहारू गांव में दिखा तेंदुआ,मौके पर पहुंचे वनकर्मी -- ग्रामीण तथा वनकर्मी तेंदुए को जंगल में खदेड़ने की कर रहे कोशिश,.. --- वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल Media Report by : ApSingh Suryavanshi मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 Bharatiya Janata Party (BJP) BJYM @followers Nstv24newschainnel ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Nstv24newschannel नमित दीक्षित Chetram Pasi #MobileWaniKhutat #KhutarNews #BreakingNewsShahjahanpurup #Viralnews #Fbviralvideo #fbviralreels #Tvchunks

खेत में पानी लग रहा था नवयुवक सियार ने अचानक बोल दिया हमला