गंगा घाट की तैयारियां पूरी

सिधौली ब्लाक की आदर्श ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में जेपी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक जी की जयंती शाहजहांपुर - सिंधौली ब्लॉक की आदर्श ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से गुरु नानक जयंती मनाई गई। स्कूल की अध्यापिका सीमा ढींगरा ने सभी पंजाबी बच्चों के साथ अरदास एवं जपु जी साहिब पाठ किया l स्कूल में पढ़ने वाले सभी पंजाबी बच्चे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार हो कर स्कूल को आए थे । सभी ने गुरु नानक जी की जयंती को धूमधाम से मनाया । प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को गुरु नानक जी के द्वारा दिए गए उपदेशों के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और सिक्ख धर्म के सभी 10 गुरुओं के बारे में पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हिना खान सहित अध्यापिका श्रेया त्रिवेदी, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू ,संध्या पांडे ,देविना गुप्ता, प्रभा, अंजली यादव, सुनीता ,रुबीना ,शिप्रा श्रीवास्तव ,मंतशा ,शाईमा खान ,अनक्शा अख्तर, प्रियंका भारती, फिजा नाज, सीमा ढींगरा ,दीक्षा शर्मा ,शायमा खान ,अमिष कुमारी ,मीनू गुप्ता ,रोली द्विवेदी, शाहीन, रीना ,पायल दीक्षित, खुशी दीक्षित ,रश्मि गुप्ता ,शीतल तिवारी अंशिका आदि मौजूद रहीं।

"दीपावली है रौशनी का त्योहार , संग लाता है सुख और समृद्धि अपार , झूम रहा खुशियों से घर-संसार समेट लो अपनों का साथ और प्यार" दोस्तों, दीपावली को रौशनी का त्यौहार कहा जाता है। आज ही के दिन श्री राम अपने 14 वर्ष के वनवास को पूरा कर के कार्तिक मास की अमावस्या को अपने घर अयोध्या लौटे थे। लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने उनका स्वागत कुछ यूँ किया....कि पुरे शहर को मिट्टी के दीयों से जगमग कर डाला।अमवस्या की काली रात रौशनी में डूब गई। तब से ये सिलसिला चलता आ रहा है और लोग इस परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते चले आ रहे हैं । दीपावली की तैयारी घर की साफ-सफाई के साथ कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। फिर दीपावली के दिन मिट्टी के दीयों के साथ लोग बिजली की रंग बिरंगी बत्तियों ,आम पत्तों,फूलों की मालाओं,रंगोली ,इत्यादि से अपने घर- आंगन को सजाते हैं। तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं,मिठाइयां खाई जाती है,खूबसूरत कपड़े पहने जाते हैं और उपहार के साथ दोस्तों रिश्तेदारों से मिलकर खुशियां मनाई जाती है।ये पर्व है दोस्तों के साथ खुशियां बाँटने का और अपनों से मेल मिलाप कर के यादें बटोरने का। साथियों ,आइए आज दीपावली के दिन हम एक दीपक जलाएं विश्व में प्रेम,शांति,सद्भावना और भाईचारा के नाम। आप सब को ग्राम वाणी परिवार के तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Transcript Unavailable.

दोस्तों, धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.. जाहिर है कि आज के लिए शॉपिंग की लिस्ट तैयार हो गई होगी... धनतेरस का मौका है ही ऐसा... खासकर की हमारी लेडीज के लिए... क्यों सही कहा ना..? तो चलिए फिर जरा हमें भी बताइए कि इस बार आप धनतेरस पर क्या कुछ खास खरीददारी कर रही हैं...? साथ ही अगर आप जानती हैं कि धनतेरस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है तो उसकी कहानी या फिर आपके क्षेत्र में प्रचलित कोई किस्सा या रस्म हो तो उसे भी हमारे श्रोताओं तक पहुंचाएं... फोन में नम्बर 3 दबाकर.

विजय सत्य की हुई हमेशा, हारी सदा बुराई है ! आया पर्व दशहरा बतलाता, करना सदा भलाई है !! साथियों, भारत एक त्यौहारों का देश है और यहां पर कई प्रकार के त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं। सभी त्योहारों के पीछे कोई विशेष महत्व होता है। इन्हीं त्यौहारों में दशहरा भी एक मुख्य त्यौहार है। यह त्यौहार हर वर्ष अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के त्योहारों में दशहरा का त्यौहार मनाने के पीछे भी एक मुख्य कारण है। क्योंकि इस दिन से पहले मां दुर्गा ने लगातार नौ दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया था और इसी दिन इसका वध किया था। | इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने ने भी लंका के राजा रावण का वध किया था तब से इस विजय स्मृति को विजयादशमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है | दशहरा प्रतीक है बुराई पर अच्छाई की जीत का, अहंकार के पराजय का और दुनियाँ में सत्य के महत्व को दर्शाने का। दोस्तों आइए आज के दिन हम शपथ लें .. अपने जीवन में लोभ, लालच और अत्याचारी वृत्तियों को त्यागकर, क्षमारूपी बन कर जीवन जियेंगे। दशहरा के इस पावन अवसर पर आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार की और से विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।