जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

होली से पहले मौसम हुआ खुशनुमा होली से पहले ही मौसम अच्छा होने लगा है, किसान रबी की फसल को देखकर जज खुश हैं वहीं कुछ किसान मक्के की फसल को खेत में रोप रहे हैं।

आगामी सभी त्योहार शांतिपूर्वक एवं परंपरागत ढंग से मनाए जाएं जिलाधिकारी ने बैठक कर जारी किए निर्देश** शाहजहांपुर:- जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आगामी पर्वो महाशिवरात्रि, रमजा़न एवं होली के दृष्टिगत धर्मगुरूओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से समस्याओं के विषय में जाना एवं उनके सुझाव भी लिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं परंपरागत ढंग के साथ मनाया जाए। आगामी त्योहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि समय से सभी समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास की सफाई चूना छिड़काव इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन रास्तों से जुलूस अथवा शोभायात्रा निकाली जानी है,उन मार्गो पर स्थित ट्रांसफार्मर के आसपास बैरीकेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। ढीले बिजली के तारों को ठीक करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। मंदिरों को जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। रमजान के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। खराब पहुंच मार्गो को ठीक करने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आशोक मीणा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रेरित करें। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह या माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी की जायेगी एवं पुलिस की टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहेगी जिससे गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होने बताया कि सीसी टीवी कैमरों द्वारा भी निरन्तर निगरानी की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर , सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi

सामाजिक

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रेस विज्ञप्ति *सम्पूर्ण जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, जिलाधिकारी ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन* *गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर तथा स्वतंत्रा सेनानियों के आश्रितों को शॉल उढ़ाकर व मोमेटों देकर किया सम्मानित।* *गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिलाधकारी ने की सराहना।* शाहजहांपुर/ दिनांक 26.01.2024/सम्पूर्ण जनपद में हर्षाेल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने गांधी भवन में महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री , सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर व शहीद उद्यान मे शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। शहीद उद्यान में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण उपरांत जिलाधिकारी ने शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक व पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा को तिलक लगाकर पुष्प अर्पित करते हुये श्रंद्धाजली दी साथ ही जिलाधिकारी ने खिरनी बाग चौराहा स्तिथ शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान भी गया तथा सभी को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का संकल्प भी दिलाया। साथ ही उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूनानक स्कूल, लीड कॉन्वेन्ट, डॉ सुदामा प्रसाद स्कूल तथा स्कॉट गाइड के बच्चों द्वारा विभिन्न देश भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिलाधिकारी ने स्कूल के बच्चों द्वारा किये गये कार्यक्रमों की सराहना करते हुये उन्हे पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को शॉल उढ़ाकर व मोमेंटों देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने भव्य आयोजन करने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की सराहना की। कलेक्ट्रेट परिसर में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस राष्ट्रीय पर्व का हम सभी भारतवासियों के लिए विशेष महत्त्व है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था जिसके अन्तर्गत हमें एक समान रूप से आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा अन्तिम व्यक्ति का उत्थान करने का भी मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों की मांग के साथ-साथ कर्तव्यों के महत्त्व एवं दायित्वों को समझना चाहिए। उन्होंने गणतंत्र शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि गण का अर्थ जनता से है तथा तंत्र सरकारी व्यवस्था से है जो कि जनता की सेवा के लिए है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों प्रेरित करते हुये कहा कि जनता के प्रति उनका सेवाभाव का व्यवहार होना चाहिए। जिलाधिकारी ने डिजिटलीकरण को लेकर कहा कि डिजिटलीकरण से जनता को सुविधिएं प्राप्त हुयी है। आईजीआरएस के माध्यम से किसी भी शिकायत को अब अनदेखा नही किया जा सकता यही गणतंत्र दिवस की सार्थकता है। उन्होने कहा कि सभी जगहा से निराश व्यक्ति जब कलेक्ट्रेट पहुचंता है तो उसे उम्मीद होती है कि यहा से उन्हे सहायता मिलेगी, कलेक्ट्रेट मात्र एक कार्यस्थल नही आकाक्षाओं का प्रतीक है। उन्होने कहा कि साथ ही देश हित में अपने मौलिक कर्तव्यों को भी ध्यान में रखना चाहिए। इस दौरान उन्होने कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों की पूरी टीम की सराहना भी की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश कुमार खन्ना जी की अध्यक्षता में आयोजित परेड द्वारा सलामी कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने प्रतिभाग किया। इसके उपरान्त नूरी मरकज़ में लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्धाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी ने नूरी मरकज़ में स्थित पुस्तकालय को भी देखा। इसी क्रम में उन्होने लोधीपुर स्थित शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह की मजार पर पुष्पाजंलि अर्पित की। *गांधी पुस्तकालय में आयोजित विचार गोष्ठी को जिलाधिकारी ने किया संबोधित।* जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने गांधी पुस्तकालय पहुंच कर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। उन्होने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने गांधी जी की विचार धारा की प्रासंगिकता को विस्तार पूर्वक बताया तथा गांधी जी के मनोबल, दृढ़ इच्छा शक्ति, सत्य एवं अहिंसा के बल पर आजादी में उनके द्वारा दिये गये योगदान को याद किया। उन्होने कहा कि आज के समय में गांधी जी का दर्शन अत्यंत प्रासंगिक है तथा भावी पीढ़ी को इस प्रकार की गतिविधियों से अवश्य जोड़ना चाहिए जो उनके विचारों को आगे ले जा सके। ----------------------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.