कलान तहसील क्षेत्र में होनी बाली बोर्ड परीक्षा में मानब विज्ञान का पेपर के परीक्षार्थी ना होने का परीक्षा नही हुई
प्रेस विज्ञप्ति *जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों एवं कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं* *सभी परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी करने हेतु कंट्रोल रूम प्रभारी को दिए निर्देश* *सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु दिए निर्देश* शाहजहांपुर/दिनांक 22.02.2024/जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियों के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2024, जनपद में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को प्रारंभ हो गई। जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज व डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भ्रमण कर उन्होंने कक्षवार व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का भी गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कैमरे निरंतर संचालित तथा जनपद एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निरंतर कनेक्ट रहे। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी को कडे़ निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों के कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहें यह सुनिश्चित किया जाए। कनेक्टिविटी में बाधा आने पर तत्काल संबंधित परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के संज्ञान में लाते हुए तत्काल प्रभाव से कैमरों का संचालन ठीक कराया जाए। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वह नियमानुसार संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं तथा परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि के अंदर घटित होने वाली सूक्ष्म विपरीत घटना की सूचना से जनपदीय कंट्रोल रूम में तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रक्रिया को सुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराना सुनिश्चित करें। ---------------- जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।
*शाहजहाँपुर पुलिस* *प्रेस नोट* श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर ने रिक्शा,बस,टैक्सी,होटल,ढाबा आदि चालकों/मालिको से अपील की है कि आगामी दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है, जिसमें विभिन्न स्थानों से परीक्षार्थी आएगे, जिसमें रिक्शा,बस,टैक्सी चालक परीक्षार्थीयों से उचित किराया लें तथा होटल व ढ़ाबा मालिक अपनी रेट लिस्ट लगाए तथा उचित मूल्य लें। अपील की जाती है कि उचित किराया लें जिससे विभिन्न स्थानों से परीक्षा देनें आए परीक्षार्थीयों को किसी प्रकार की समस्या न हो तथा परीक्षा सकुशल कराई जा सकें ।
प्रेस विज्ञप्ति *आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2023-24 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी* शाहजहाँपुर/दिनांक 13.02.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2023-24 के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस के पदों पर भर्ती परीक्षा हेतु तैयारियों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक के साथ चर्चा की तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2023-24 दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में 10.00 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में 3.00 बजे से 05.00 बजे तक जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो पर कड़े इंतेजाम किये गये है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 04 सेक्टर 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जिन परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या 504 से अधिक है उन पर 02 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में धारा-144 सी०आर०पी०सी० प्रभावी है। परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य संचार संबंधी उपकरण एवं आईटी०गजेट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में फोटो कॅापियर मशीन संचालित किया जाना तथा परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 मीटर की परिधि के भीतर अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर सुचारू रूप से संचालित हो, यदि कोई भी मूलभूत सुविधा, सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा हो तो तत्काल उसको सही कराने की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व समय से स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा कार्य से सम्बद्ध कार्मिकों का परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समयनुसार प्रत्येक दशा में पहुँचना आवश्यक है। उन्होने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक को संवेदनशील रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रो पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है केन्द्र व्यवस्थापक उनकी सत्य निष्ठा की पुष्टि अवश्य कर लें। एआरएम रोडवेज तथा एआरटीओं को बसों के संचालन की व्यवस्था तथा निर्धारित किराया सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि होटल अथवा रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट अवश्य लगी हो किसी भी चीज की कीमत निर्धारित मूल्य से अधिक न वसूली जाये। सुरक्षा एजेन्सी के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुये कहा कि सुरक्षा संबधी सभी मानको को गंभीरता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने हेतु क्लॉक रूम परीक्षा कक्ष से दूरी पर बनाये जाने हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि परीक्षार्थी अथवा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के सिवा कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाली परीक्षा में यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मीणा, अपर जिलाधिकार प्रशासन श्री संजय कुमार, डीआईओएस श्री हरिवंश कुमार सहित सभी सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। ----------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
प्रेस विज्ञप्ति *गांधी भवन प्रेक्षागृह में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम* शाहजहाँपुर/दिनांक 13.02.2024/माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण नकल विहीन तथा सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मंगलवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिवंश कुमार ने परीक्षा प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होने जानकारी देते हुये अवगत कराया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 44130 एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 35177 कुल 79307 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। जनपद में वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा 118 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये है। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2024 दिनांक 22 फरवरी, 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 09 मार्च, 2024 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तथा जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से इनकी निरंतर निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से जिले के कंट्रोल रूम एवं जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने शांतिपूर्ण, नकल विहीन तथा सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराए जाने हेतु कडे़ दिशा निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाये। परीक्षा केंद्रों पर अवश्यक मूलभूत सुविधाए समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होने मुख्यालय से दूर परीक्षा केन्द्रो पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अपने तैनाती स्थल पर ही रूकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम नम्बर-05842- 223214, 223215, 223216 संचालित है। सभी अधिकारी धारा-144 का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा परीक्षा केन्द्र के आस पास घटित होने वाली सूक्ष्म से सूक्ष्म विपरीत घटना की सूचना जनपदीय कन्ट्रोल रूम में तत्काल देंगे। उन्होने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र के आसपास पत्थर, जलभराव इत्यादि ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहे। जिलाधिकारी ने निर्विघ्न शांतिपूर्ण और पूरी सुचिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल लायी जायेगी। उन्होने कहा सभी अधिकारी उक्त महत्वपूर्ण परीक्षा को गंभीरता पूर्वक सम्पन्न करान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, जनपद के नोडल अधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे। ----------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.