--- फावड़े से एक के सिर पर प्रहार दूसरे की नाक हुई इंजर्ड,आरोपी के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज मोबाइल वाणी संवाददाता खुटार शाहजहांपुर। शनिवार देर शाम क्षेत्र के गांव हिटौटा स्थित एक ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई के मजदूरों में मारपीट हो गई जिसमें एक मजदूर ने दूसरे पर फावड़े से वार कर दिया जिससे एक के सिर व दूसरे की नाक में गम्भीर चोट लग गई। पुलिस ने आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकेश,सुरेश पुत्रगण हरीराम निवासी ग्राम बलरामपुर थाना घुंघुचियाई जिला पीलीभीत दोनों भाई खुटार के इक भट्ठे पर काम कर रहे हैं। मुकेश ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने काम से खाली होकर देर शाम भट्ठे के नल पर हाथ पैर धुल रहा था। उसके गांव का रहने वाला रामप्रताप पुत्र केउल जो भट्ठे पर ही काम करता है। वह आया और गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मारपीट करने लगा बचाने आए भाई सुरेश के फावड़ा मार दिया। जिससे उसकी नाक कट गई तथा उसके सिर में भी गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।। थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

दो पक्षों की महिलाओं में विवाद,शांति भंग में चालान,.. खुटार शाहजहांपुर। शनिवार शाम नगर खुटार के तिकुनिया पर रहने वाली दो पक्ष की महिलाओं में विवाद हो गया मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप की थाने में तहरीर दी गई पुलिस ने दोनों पक्षों की महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर दिया है। नगर के तिकुनिया निवासी नीतू सिंह पत्नी स्व०धीरज सिंह का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग लगातार किसी न किसी बात को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। कई लोगों ने मिलकर शनिवार को भी उसको पीटा। उसे वहां से भागने को मजबूर कर रहे हैं पुलिस की कार्यवाही से महिला असंतुष्ट दिखी। पुलिस द्वारा पीड़िता को रोड से जबरन पकड़कर चालान किया गया। दूसरे पक्ष से पुलिस द्वारा मां बेटे का शांति भंग में चालान किया गया है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

***शापिट पुली में फंसकर बच्ची की मौत *** खुटार। नगर के मोहल्ला नौगवां कोट निवासी अनिल राठौर की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उसके घर के पड़ोस में रामदास ने अपने घर में नमकीन बनाने की चक्की लगा रखी है। घर चारों ओर से बंद है और दीवार से चक्की की शापिट पुली निकली हुई है। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे उसकी नौ साल की पुत्री अमनी पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी खेलने के दौरान अमनी का कपड़ा पुली की चपेट में आ गया और लिपट कर कई चक्कर खाकर गिर गई। जिससे अमनी के सिर से खून बहने लगा। जानकारी होने पर उसके चाचा नंदू गंभीर हालत में उसे ई रिक्शा से लेकर खुटार निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख बाहर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन खुटार अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने अमनी को मृत घोषित कर दिया है। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मीना देवी के मुताबिक,उसके पति अनिल की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है और शनिवार शाम को उसकी नौ साल की बेटी अमनी की मौत हो गई। उसका सबसे बड़ा पुत्र अनमोल,जिगर,राशि,नीलम है। इसकी जिम्मेदारी उसके ऊपर है। जिससे घर खर्च बड़ी मुश्किल से चलता है।। थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

*** फट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे *** ---ग्राम पंचायत दिलीपपुर प्राथमिक विद्यालय मे बच्चो के बैठने को नहीं है उचित प्रबंध खुटार। बेसिक शिक्षा विभाग की सुस्ती के चलते नौनिहालों को डेस्क व बेंच नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से वह फटी पुरानी प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालय के नौनिहाल को स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए कवायद शुरू की गई थी। कायाकल्प योजना के तहत इस समय स्कूलों की सूरत बदली जा रही है। इसी के तहत नौनिहाल को बैठने के लिए सुविधाएं देने के लिए विद्यालयों में डेस्क बेंच खरीदने का निर्णय लिया गया था। इससे नौनिहाल स्कूली बैग बेंच पर ही रखकर आसानी से बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। लेकिन यहां पर कई ऐसे स्कूल है। जहां पर आज भी फटी पुरानी प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर पढाई करने को मजबूर है। उन्ही विद्यालयो मे गांव दिलीपपुर का प्राथमिक विद्यालय भी शामिल है। यहां पर विद्यालय में डेस्क बेंच नहीं है। नौनिहाल फटी पुरानी प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते है। सर्दी और बरसात के समय अधिक दिक्कत होती है। इससे नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। सर्दी के दिनों मे स्कूल के अंदर फर्श पर प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर बच्चो के पढाई करने से उन्हे तमाम तरह की दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। विद्यालय के सहायक अध्यापक गौरव मिश्र ने बताया कि विद्यालय के कायाकल्प के लिए कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया, लेकिन ग्राम पंचायत मे बजट की कमी होने की बजह से विद्यालय का कायाकल्प नही हो पा रहा है। --- आंगनबाड़ी मे भी नहीं है बच्चो के लिए फर्नीचर --- खुटार। दिलीपपुर ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिषद में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में भी पढ़ने वाले बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। आंगनबाड़ी मे पंजीकृत बच्चे भी जमीन पर फटी पुरानी प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर पढ़ते हैं। यहां पर बारिश के दिनों में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत ठंड में खुले आसमान में जमीन में प्लास्टिक की फट्टी पर बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं। विद्यालय मे बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था कराई जाएगी। अभी तक संविलियन विद्यालयो मे फर्नीचर नही आया है। दिलीपपुर विद्यालय मे फर्नीचर के लिए अधिकारियो को पत्र भेजा जाएगा। सुबोध त्रिपाठी,इंचार्ज प्रधानाचार्य पीएस दिलीपपुर। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

दुर्घटना

दुर्घटना

दुर्घटना

क्राइम

जनसमस्या

Transcript Unavailable.