गांव बालों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा गंगा एक्सप्रेसवे का ठेकेदार झरहर हरीपुर में खोद डाला बीस फीट गहरा तालाब ग्रामीणों ने खनन करने से रोका तो ठेकेदार ने दी धमकी जहाँ शिकायत करनी करो कोई अधिकारी कुछ नही कर सकता यदि इस तालाब में गिरकर किसी की मौत हो जाती है इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी एसडीएम भी नही दे पाये जबाब खनन माफिया राजेश्वर सिंह ग्राम प्रधान की मदद से कर रहा है खनन प्रशासन रोकने में विफल ठेकेदार को बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति किस अधिकारी ने दी यदि नही दी तो कार्यवाही क्यूँ नही की? झरहर हरीपुर में गाटा संख्या 171 पर बना है तालाब शाहजहांपुर जलालाबाद। ब्लॉक मदनापुर के ग्राम झरहर हरीपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार राजेश्वर सिंह ने प्रधान से सांठ गांठ कर गांव किनारे स्थित तालाब को बीस फीट गहरा खोद डाला जिससे बच्चों और जानवरों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीएम सदर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से गई लेकिन दबंग ठेकेदार राजेश्वर सिंह गुर्जर पर कोई फर्क नही पड़ा और तालाब को बीस फीट से ज्यादा खोद डाला बरसात के मौसम में यह तालाब न जाने कितने लोगों की जान निगल जायेगा यह बड़ा सवाल है? गांव के ही मदनलाल ने एसडीएम सदर से इसकी लिखित शिकायत करते हुए बताया की ग्राम प्रधान ने ठेकेदार राजेश्वर सिंह गुर्जर से मोटी रकम लेकर गाँव बालों को मौत के मुंह में डालने का कार्य किया है और खनन अभी भी जारी है यदि ठेकेदार राजेश्वर सिँह और प्रधान पर कार्यवाही नही की गई तो भविष्य में न जाने कितनी जिंदगिया यह तालाब निगल जायेगा। ग्रामीणों ने जब ठेकेदार का विरोध किया तो ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा की जहाँ जिस अधिकारी से शिकायत करनी है करो जाकर उस पर कोई फर्क नही पड़ता है। ग्रामीणों ने जब एसडीएम सदर से इसकी शिकायत कर बताया की गांव बालों की जिंदगी से ठेकेदार राजेश्वर सिंह खिलवाड़ कर रहा है जिसमें प्रधान का पूरा सहयोग है यदि भविष्य में इस तालाब में गिरकर किसी की मौत हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी इस पर एसडीएम सदर भी जबाब नही दे पाये आखिर बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति ठेकेदार को किसने दी यह बड़ा सवाल है?यदि किसी अधिकारी द्वारा बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति नही दी गई है तो फिर ठेकेदार और प्रधान पर अभी तक कार्यवाही क्यूँ नही की गई क्या प्रशासन स्वयं गांव बालों को मौत के मुंह में झोंक रहा है? खनन का यह पहला मामला नही है पहले भी ग्रामीणों द्वारा खनन को लेकर ठेकेदार की शिकायत की गई लेकिन प्रशासन द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई जिसके फलस्वरूप बेखौफ ठेकेदार पूरे गांव को मौत के मुंह में झोंकने को उतावला हो गया है ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद ठेकेदार दबंगई पर उतारू है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया की जब उन्होंने ठेकेदार का विरोध किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को भगा दिया और कहा खनन होने दो इसकी परमीशन है इसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा।। जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जिसमें वर्तमान अधीक्षक के साइन होने चाहिए थे वहीं दो साल पहले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रांसफर हुए थे अधीक्षक के अभी भी जन्म प्रमाण पत्र पर साइन फर्जी तरीके से चल रहे हैं जो की मौजूद है ,अधीक्षक के साइन जन्म प्रमाण पत्र पर नहीं पाए गए लगातार 2 साल से फर्जी साइन से जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जा रहे हैं, वही ऑपरेटर अचल दीक्षित से करीबन 4 महीने पहले इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी ,वहीं ऑपरेटर आंचल दीक्षित ने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र पर साइन चेंज नहीं किये गये और ना ही अधीक्षक की कोई बात पर भी ध्यान दिया यह बड़ी लापरवाही ऑपरेटर अचल दीक्षित द्वारा की जा रही है फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र लगातार जारी किये जा रहे हैं, वही रामकिशोर बेम केवल दो महीने में लास्ट में आते हैं सब बेम के द्वारा लेनदेन का पैसा निकाला जाता है और रामकिशोर खुटार में भी सीएचसी पर बेम के पद पर तैनात है दो जगह के चार्ज संभाल रहे हैं रामकिशोर इस प्रकार से फर्जी बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में किया जा रहा है, वही जलालाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रांसफर हुए थे ओमेंद्र राठौर जन्म प्रमाण पत्र पर फर्जी तरीके से ओमेंद्र राठौर के साइन अभी भी किया जा रहे हैं जब इसकी जानकारी ओमेंद्र राठौर से ली तो उन्होंने बताया कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है अगर हमारे साइन पर जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से जारी किया जाता है तो हम इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दूंगा ना अब हम अधीक्षक हैं और मेरे साइन से जन्म प्रमाण पत्र क्यों जारी किया जा रहा है।। बही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद अधीक्षक सोमेश अग्निहोत्री फर्जी साइन से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने के मामले में बात करनी चाहिए वहीं अधीक्षक का फोन नहीं रिसीव हुआ।।

शाहजहांपुर से अलक्षेंद्र सिंह की रिपोर्ट जलालाबाद पुलिस ने एक अवैध तमंचा 12 बोर 02जिंदा कारतूस के साथ नफरत युक्त को किया गिरफ्तार जनपद शहजानपुर में पुलिस श्री अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम क्रियाशील वा चिन्हित किए गए अपराधियों ब वांछित/ वारंटीयो की गिरफ्तारी है चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम जलालाबाद ने जीतू पुत्र मुंशी ग्राम सरायसाधो गंगा मंदिर के पास जंगल मैं एक आदत देसी तमंचा 12 बोर 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम मे अपराध निरीक्षक रवि शंकर यादव उप निरीक्षक संजीव कुमार दीपक पाल ब रोहित कुमार ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया

क्राइम

*** किसान नेता अमरजीत सिंह उर्फ पप्पू का निधन *** खुटार। क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात मे रहने वाले राष्ट्रीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष व किसान नेता सरदार वीएम सिंह के बेहद करीबी सरदार अमरजीत सिंह 'पप्पू' का सोमवार शाम को हार्ट अटैक की बजह से निधन हो गया। उनके निधन से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं सैंकड़ो किसानों ने शोक व्यक्त किया है।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

*** सीतापुर मे तेंदुआ ने गाय को किया घायल *** खुटार। मंगलवार को तेंदुआ ने एक गाय को घायल कर दिया। शाम पांच बजे के करीब गाय घायल अवस्था मे सीतापुर गांव की ओर से दौडती हुई नरौठा हंसराम गांव के किनारे बाबा चौराहा के पास लगे गन्ना सेंटर पर आकर गिर गई। गन्ना सेंटर पर मौजूद किसान विनोद वर्मा, कुलदीप, मुन्ना आदि ने घायल गाय को देखा, तो उन्होंने मामले की जानकारी वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को दी।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

महिला हिंसा

जन समस्या

जन समस्या

जनसमस्याओं