*** चतुरपुर गांव किनारे पीला ईंट से बना दिया गया नाला *** --- ग्रामीणो ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की नाला निर्माण मे घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप खुटार। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लड़ती के मजरा चतुरपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा गांव के किनारे बनाए गए नाला निर्माण कार्य में पीला ईंट और घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने सांठगांठ कर चतुरपुर गांव के किनारे बनाए गए नाला निर्माण में पीला ईंट लगाई है। इसके साथ ही मसाला में भी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कराया गया है। इतना ही नहीं नाला निर्माण के साथ-साथ उसका प्लास्टर भी कर दिया गया और जेई से नाला निर्माण की एमबी कराकर उसका भुगतान भी कर लिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की जांचकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #bigbreakingnewspowayan #Khutarnews #KhutarBreaking #powayanlivenews #powayanviralnews #लाइव_न्यूज_पुवायां_खुटार #powayanshahjahanpur #Khutarlivenews #breakingnewspowayan #khutarnews #powayanlivetoday #spnviralnews #powayanviral #viralnewsofpowayan Nstv24news Channel Nstv24newschannel मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Bharatiya Janata Party (BJP) BJP OBC Morcha BJP Uttar Pradesh आएंगे तो योगी ही भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel नमित दीक्षित Suresh Kumar Khanna Chetram Pasi UP Police Skag24 Aaj Tak

*** भाजयुमो शाहजहांपुर मे 421 स्थानों पर लगाएगा युवा चौपाल *** --- चौपाल के माध्यम से युवा जन-जन को बताएंगे मोदी सरकार का काम खुटार। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से जिले में 421 से अधिक स्थानों पर युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता 25 फरवरी से 5 मार्च तक चौपाल लगाकर हजारो युवाओं से संपर्क साधेंगे। युवा जन-जन को मोदी सरकार का काम बताएंगे। संगठन का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले यह अभियान लोगों तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने में कारगर साबित होगा। शनिवार को ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के स्वर्णिम दस वर्ष के कार्यकाल के संपन्न होने पर पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से क्रियान्वित योजनाओं के बारे में चौपाल में जन-जन को बताया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी और जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर चौपाल का आयोजन कर आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे संकल्प अबकी बार 400 पार को सकुशल संपन्न करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया अकेले खुटार मंडल मे 20 स्थानो पर युवा चौपाल आयोजित होगी। इसके लिए कमल दीक्षित को कार्यक्रम का संयोजक और नितिन मिश्र को सह संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह भदौरिया, सत्यम सिंह भदौरिया, भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू, कमल दीक्षित आदि भी मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurup #livenewskhutar #khutar_shahjahanpur_up #viralnews #shahjahanpurupnews #BreakingNews #breakingnewskhutar #khutarnews BJP BJYM Twarit Awaj DM Shahjahanpur नमित दीक्षित घनश्याम गुप्ता खुटार Chetram Pasi 27,लोकसभा - शाहजहांपुर हमारा महानगर शाहजहांपुर ABS-CBN News Nstv24newschannel Khutar Shahjahanpur Mainpuri LIVE News शाहजहांपुर समाचार Nstv24newschainnel Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

*** पीएचसी को खुद है उपचार की जरूरत *** --- कैहमरिया और नवदिया नवाजपुर पी एचसी पर तैनात डाक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्याय, लैब असिस्टेंट भी रहते है गायब,.. खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurupnews #khutarnews #khutar_shahjahanpur_up #livenewskhutar #shahjahanpurup #breakingnewskhutar Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Twarit Awaj नमित दीक्षित Chetram Pasi BJP घनश्याम गुप्ता खुटार DM Shahjahanpur BJYM Mainpuri LIVE News NBA updates Skag24 27,लोकसभा - शाहजहांपुर ABS-CBN News हमारा महानगर शाहजहांपुर SPN Digital Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार Khutar @followers

*** तिकुनियां पर किराने की दुकान से हजारों की चोरी *** --- नगर के तिकुनिया चौराहे पर 24 घंटे रहती है पुलिस पिकेट खुटार। पुलिस टिकट से चांद दूरी किराने की दुकान की खिड़की तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया और किसी को इसकी भनक तक नही लगी।सुबह घटना की जानकारी होने पर जिससे सनसनी फैल गई। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर में रहने वाले सचिन कुमार तिकुनिया चौराहे स्थित आधा मशीन के पास लकड़ी के धोखे में गिरने की दुकान करते हैं। यहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मियो की ड्यूटी भी लगी रहती है। रोज की तरह रविवार की रात को भी सचिन अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए थे। तभी रात में किसी समय चोरों ने लकड़ी के धोखे की खिड़की को तोड़ दी और दुकान में रखा किराने का सारा सामान चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह जब कुछ लोग उधर से निकले, तो उनकी नजर लकड़ी के धोखे की टूटी खिड़की पर गई। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक सचिन को दी। खबर लगते ही सचिन मौके पर पहुंचे, तो देखा की दुकान में रखा किराने का सारा सामान गायब था। सचिन ने बताया कि चोर खिड़की तोड़कर उनकी दुकान से करीब 4000 की कीमत का किराने का सारा सामान चोरी का ले गए हैं। पुलिस पिकेट के समीप किराने की दुकान में हजारों के सामान की चोरी होने की घटना से लोगों में भय का माहौल है। घटना की जानकारी नहीं है और न ही कोई व्यक्ति थाने पर तहरीर लेकर आया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संजय कुमार, एसओ खुटार।

*** ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित व भाजयुमो जिला महामंत्री विजय शंकर ने बांटे अक्षत पत्रक और चित्र *** खुटार। गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित और भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहजीपुर विभाग के विभाग मुख्य मार्ग संपर्क प्रमुख अवनीश मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव भटनौसा,पिपरिया विरसिंहपुर,धनसिंहपुर आदि में घर-घर जाकर पूजित अक्षत चित्र और पत्रक देकर अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। इस मौके पर अखिलेश मिश्र,हरिओम मिश्रा बबलू,राकेश सिंह,कल्लू,मयंक दीक्षित,विवेक सिंह,निर्भय मिश्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।। थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

||खुटार||श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पवित्र अक्षत व पत्रक को समाजसेवी डॉक्टर प्रदीप शुक्ला,अनीस शर्मा,जितेंद्र मिश्र,राजू मिश्र,अंशु पांडे,सोनू वर्मा,आकाश मिश्र और बीजेपी कार्यकर्ताओ ने ग्राम नबदिया मनकंठ तथा,तिकुनिया चौराहा खुटार में वितरण किया गया।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

***नगर खुटार में प्रारम्भ हुई प्रभात फेरी *** खुटार। सरबंस दानी धन-धन श्रीगुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित प्रभात फेरी 10 जनवरी आज से खुटार गुरुद्वारा साहिब से रोजाना सुबह 4:00 से प्रारंभ हुई। जिसका 17 जनवरी को समापन होगा। आप सभी साध-संगत से विनती है कि अधिक से अधिक संख्या में खुटार गुरुद्वारा साहिब में आकर के सेवा में सहयोग करें।।

***सीओ फोर्स के साथ ने गांव किनारे की गश्त *** --- शुक्रवार की रात पुलिस ने संभाला जंगल किनारे इलाकों में मोर्चा --- गांव के किनारे जंगली जानवरों की आवाजाही से दहशत में है ग्रामीण खुटार। शनिवार की रात पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फोर्स के साथ जंगल के किनारे स्थित गांव में गश्त की और हालात का जायजा लिया। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जंगल के किनारे स्थित गांव रठिया, कुम्भिया, रायपुर पटियात, महेशापुर, छापाबोझी, नरौठा देवदास,गुरघिया आदि गांव के किनारे जंगली जानवर तेंदुआ और बाघ आतंक मचाए हुए हैं। अब तक तेंदुआ और बाघ कई गोवंशों को अपना शिकार बन चुका है और खेतों में काम करने पहुंचे मजदूर और किसानों पर भी हमला कर चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिससे किसान और मजदूर खेतो की ओर भी नहीं जा पा रहे है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ ही पुलिस को भी दी। जिसे देखते हुए शुक्रवार की रात करीब नौ बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज पंत ने थानाध्यक्ष संजय कुमार व फोर्स के साथ गुरघिया गांव के समीप बनी हेचरी के आसपास गश्त की। इसके बाद उन्होंने रसवा कला, राठ, रायपुर पटियात, कुंभिया माफी, हिमंचलपुर सहित दस से अधिक गावों में पुलिस फोर्स के साथ गश्त की। उन्होंने किसी भी प्रकार से जंगली जानवर की सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात भी ग्रामीणो से कही। ग्रामीणों को 112 डायल सहित थाना स्तर और उन्हें खुद भी सूचना देने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि जंगली जानवरों की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। ताकि किसी प्रकार की बड़ी घटना घटित न हो। ग्रामीणों को भी खेतों पर समूह में जाने का सुझाव दिया। पूर्व में भी बड़े पैमाने पर कटान की सूचना के बाद क्षेत्र में कांबिंग की थी।अब जंगली जानवरों से आम जनमानस के बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में कांबिंग की है। : पंकज पंत,सीओ पुवायां। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

*राम भक्तों ने किया अक्षत वितरण* *चाँदपुर/खुटार* श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत चित्र एवं पत्रक वितरण का कार्यक्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को ग्राम चाँदपुर में राम भक्तों ने राजकीय हाईस्कूल के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को तथा घर घर जाकर अक्षत,पत्र एवं चित्र वितरण कर ग्रामवासियों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। सभी ग्राम के रामभक्तों को चित्र एवं पत्रक प्रदान किए। इस अवसर पर जय कुमार त्रिवेदी, मुकेश शुक्ला,अमन अवस्थी,राजू दीक्षित,ऋषि कांत त्रिवेदी,महेन्द्र कुमार, शोभित मिश्रा,अर्पित राठौर,सोनल मिश्रा,शिवम कटियार,अभिषेक मिश्रा, कौशलेंद्र त्रिवेदी,राजेन्द्र अवस्थी , शशांक दीक्षित आदि उपस्थित रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

*** भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री ने पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष टेंका मत्था *** खुटार। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी सोनू ने रामपुर कला से निकल गई नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेंककर आशीर्वाद लिय इस मौके पर जगतार सिंह, गुरु सेवक सिंह, प्रवेश शर्मा, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।। थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट